संतकबीरनगर, दिसम्बर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की। इससे निजात दिलाने के लिए सांसद लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए सदन में आवाज उठाने की मांग किया। शिक्षकों ने एक सुर में टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष अम्बिका देवी यादव ने कहा कि नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करना बेहद गलत निर्णय है। इससे शिक्षक काफी परेशान हैं। टीईटी लागू होने से पहले नियुक्त हुए शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता खत्म करना शिक्षक हित में है। उन्होंने कहा कि हमारी आवाज सांसद सदन में उठाएं, जिससे शिक्षकों को न्याय मिल सके। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे प...