सिद्धार्थ, अगस्त 19 -- सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को पत्र भेज परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को बीएलओ (मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से) ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी और मंत्री योगेंद्र प्रसाद पांडेय के हस्ताक्षर से डीएम भेजे पत्र में बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में परिषदीय विद्यालयों के कई शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई जाती है। उच्च न्यायालय द्वारा भी शिक्षकों को चुनाव एवं मतदाता सूची संबंधी कार्यों से मुक्त रखने का निर्देश दिया है, बावजूद शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। पदाधिकारियों का कहना है कि इस कार्य से शिक्षण कार्य बाधित होता है। यदि शिक्षक बीएलओ कार्य से मुक्त किए जाएं तो विद्यालयों में नियमित व प्रभावी ढंग से शिक्षण कार्य संचालित हो सकेगा।

हिंद...