बलिया, नवम्बर 11 -- बलिया, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र सोहांव के दौलतपुर में स्थित एक सहायता प्राप्त विद्यालय के तीन शिक्षकों के बकाया वेतन की राशि के भुगतान को लेकर बीएसए के ट्रेजरी के हेड पर स्थानीय कोर्ट के आदेश पर रोक के बाद उनके कार्यालय की कुर्की का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके चलते बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग आठ हजार शिक्षकों के अक्तूबर माह का वेतन तथा लगभग 65 सौ रसोइयों का मानदेय भुगतान बाधित हो गया है। शिक्षक सच्चिदानंद बनाम प्रबंध समिति के मामले में चार दशक पुराने कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने पर पिछले साल दिसम्बर माह में अदालती कार्यवाही के दौरान सीनियर डिविजन संजय कुमार गौड़ की अदालत ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के बैंक खाते (खाता संख्या 2205) से लेन-देन पर रोक लगा दी थी। उसके बाद किसी न किसी तरह बीएसए के हेड से रोक हटाकर शिक्...