एटा, जनवरी 15 -- बेसिक शिक्षा परिषद की द्वितीय सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होगी। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 24 से 31 जनवरी तक 1691 विद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की द्वितीय सत्र परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा। इसमें दिसंबर माह तक पूर्ण किए गए पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के खर्चों का भुगतान, विद्यालय में दौरान होने वाले सभी आवश्यक उपलब्ध कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। मूल्यांकन का कार्य कक्षा अध्यापक और विषय अध्यापकों की ओर से समय पर पूरा कर लिया जाए। पर...