फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राजेपुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूजरपुर पमारान में दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। इसको लेकर थाने में तहरीर दी गयी है। प्रधान अरविंद कुमार के मुताबिक विद्यालय में पीछे का दरवाजा तोड़ा गया है। सोमवार को सुबह रसोइया ने विद्यालय खोलने पर इसकी जानकारी दी। विद्यालय आने पर जांच की गयी। डबल ताले पड़े होने की वजह से चोर ताले नहीं तोड़ पाये। सभी सामान सुरक्षित पाया गया। बरामदे में परदे वाली स्टील की रॉड गायब थी। प्रधान के मुताबिक 27 जून को शासन की ओर से विद्यालय में स्मार्ट टीवी आदि भेजा था।वह आफिस में रखा है। इसी को चुराने का प्रयास किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...