सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बर्डपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा की दो छात्राओं को पुलिस मुख्यालय (1090) लखनऊ में पुलिस के अधिकारियों ने सम्मानित किया। बाल विवाह रोकने और बालिका सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही बूड़ा स्कूल के मीना मंच की पावर एंजेल सावित्री और मेंबर नीमा ने योगा व जिम्नास्टिक में गांव मजिगांवा से लेकर प्रदेश तक विभिन्न कार्यक्रमों में जिले का प्रतिनिधित्व किया है और जीत हासिल की है। बीते दिनों 1090 मुख्यालय लखनऊ के सभागार में छात्राओं ने अपने योगा का प्रदर्शन किया तो सभी ने खूब सराहा। ये बच्चियां अपने स्कूल में बालिका शिक्षा के लिए समुदाय को जागरूक कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर इन दोनों छात्राओं सावित्री और नीमा को उत्तर प्रदेश पुलिस के महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) की अ...