देवरिया, नवम्बर 19 -- बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामपुर कारखाना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चांदपुर के बच्चों ने शानदार देशी व्यंजन बनाकर उसकी महक अंर्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है। छात्रों की इस प्रस्तुती ने देश एवं जिले का गौरव भी बढ़ाया है। मंगलवार को विद्यालय के बच्चों ने ऑनलाईन वीडियों कांफ्रेंस के जरिए देशी व्यंजनों को ताईवान, वियतनाम और तुर्किए के साथ आयोजित ग्लोबल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रस्तुत किया, जिसका विदेशी छात्रों व शिक्षकों ने खुब सराहना की। वहीं व्यंजन को खाने की भी इच्छा जताई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोला चौधरी के देखरेख में मंगलवार को ग्लोबल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विद्यालय के छात्र ताईवान, वियतनाम व तुर्किए के बच्चों के साथ जुड़े। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय चांदपुर के 13 छात्रों...