पीलीभीत, मार्च 7 -- स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गजरौला गांव के एक विद्यालय के छात्रों का दल शैक्षिक भ्रमण के लिए पहुंचा।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों और स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति और दहेज प्रथा को समाप्त करने की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन सहायक प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग डॉ. पूजा सिंधवानी ने किया। इस दौरान कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख, डॉ. अरुण सिंह ने स्कूली छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज के भ्रमण को उनके भविष्य निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शैक्षिक यात्राएं छात्रों को डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित करती हैं और उनके करियर निर्माण में सहायक होती हैं।इसके अलावा, डॉ. मुकेश पांडे ने स्कूली छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य ...