उन्नाव, अगस्त 29 -- उन्नाव। जिला बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में चल रही सत्र परीक्षा के आखिरी दिन विज्ञान, हिंदी तथा पर्यावरण विषय में छात्रों ने अपने ज्ञान का परिचय दिया। पूरी परीक्षा के दौरान विद्यालयों में उत्साह का माहौल बना रहा। कई विद्यालयों में बच्चों को लेकर उनके अभिभावक भी परीक्षा दिलाने पहुंचे। शिक्षकों के अनुसार बच्चे विज्ञान के प्रश्नों को लेकर गंभीर दिखे और अधिकांश ने पूरे समय का उपयोग किया। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की पारदर्शिता के लिए जिम्मेदार शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए थे। कंपोजिट विद्यालय रनियांमऊ के कक्षा छह की छात्रा अंबिका ने बताया कि विज्ञान का पेपर सरल था। सभी प्रश्नों के उत्तर आते थे। सभी छात्र परीक्षाएं समाप्त होने पर अत्यंत प्रफुल्लित दिखे। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के संजीव संखर्वा...