जौनपुर, मई 22 -- जौनपुर,संवाददाता परिषदीय विद्यालयों में बीएसए डा. गोरख नाथ पटेल के नेतृत्व में बुधवार से समर कैम्प का शुभारम्भ हुआ। स्कूल में अलग अलग रंग के परिधानों में पहुंचे नौनिहालों जमकर डांस किया। कैम्प का भरपूर आनंद उठाया। कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर यह व्यस्था की गयी है। बक्शा विकास खण्ड के दक्षिण पट्टी रन्नो कम्पोजिट विद्यालय परिसर में बीएसए ने समर कैंप की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इससे बच्चों को उनकी अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है तथा उनके अंदर की अभिरुचियों तथा विभिन्न कला एवं कौशल के विकास के लिए यह बहुत प्रभावी होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को इन समर कैंप जैसी गतिविधियों के माध्यम से उजागर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय रन्नो की प्रधानाध्यापिका प्रीती श्रीवास्तव व समस्त ...