प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गुरुवार को जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, एसआरजी एवं एआरपी की समीक्षा बैठक में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में शामिल बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। नोडल प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार पांडेय ने गुणवत्तापूर्ण पर्यवेक्षक के माध्यम से परिषदीय विद्यालय के छात्रों में 21वीं सदी के कौशलों का विकास करने पर जोर दिया। बैठक में पर्यवेक्षक के दौरान आने वाली बधाओं पर भी चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने अगस्त और सितंबर में नवाचार महोत्सव एवं गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय के लिए होने वाले ओलंपियाड के बारे में अभिमुखीकरण किया। बैठक में डायट मेंटर डॉ. राजेश कुमार पांडेय, डॉ. प्रसून सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. अब्दुल मोहयी, रिचा राय, ...