चंदौली, जनवरी 31 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय विद्यालय के कक्षा 5 और 8 तक के बच्चों के लिए सुपर टेन आफ चकिया पार्ट 2 की ब्लॉक स्तरीय परीक्षा आगामी 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके लिए संयोजक और शिक्षक नेता अजय गुप्ता चंद्रशेखर में 25 सदस्यीय शिक्षकों की टीम काम कर रही है। गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित बैठक में अजय गुप्ता ने परीक्षा की जानकारी दी। अजय गुप्ता ने बताया कि विकास खंड चकिया के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 5 के अधिकतम तीन मेधावी बच्चे परीक्षा में भाग ले सकेंगे। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 8 के अधिकतम तीन मेधावी बच्चे ही इस परीक्षा में प्रतिभाग कर सकेंगे। परीक्षार्थियों के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बनाए गए पटल पर नि:शुल्क फार्म दिया जा रहा है। बताया आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी सा...