चंदौली, फरवरी 20 -- चंदौली, संवाददाता। सदर ब्लॉक संसाधन केंद्र की ओर से मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्मुखीकरण एवं संगोष्ठी आयोजित की गई। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मेधावियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव और ग्रामप्रधानों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार की ओर से प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। आज परिषदीय विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को भी चुनौती दे रहे हैं। शैक्षिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए शिक्षकों को संकल्पित होना पड़ेगा। अब सरकार ने अभिभावकों को बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, जूता, म...