बरेली, अगस्त 17 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रथम सत्रीय परीक्षा पहले 18 से 23 अगस्त तक कराने के निर्देश शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने दिए थे। रविवार को शिक्षा निदेशक की ओर से संशोधित आदेश जारी करते हुए परीक्षा अब 18 की जगह 25 से 30 अगस्त तक कराने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश में बीएसए को निर्देशित किया है कि अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन कार्य कराया जाए। आदेश में स्पष्ट किया कि निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के विभाजन के अनुसार माह जुलाई तक पूर्ण कराए गए पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों को प्रधानाध्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा तैयार कराते हुए विद्यालय स्तर पर परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। मूल्यांकन कक्षा अध्यापक/विषय अध...