उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। जिला बेसिक शिक्षा परिषद में कक्षा एक से आठ तक बच्चों की सत्र परीक्षा 18 से 23 अगस्त तक कराई जाएगी। परीक्षा की सामग्री को कंपोजिट ग्रांट से पूरा किया जाएगा। बीएसए ने बीईओ को पत्र जारी कर परीक्षा शांति व शुचिता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए है। सत्र परीक्षा में जिले के 2709 स्कूलों में पंजीकृत 2.07 लाख बच्चें परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। परीक्षा बच्चों को नए सत्र में जुलाई तक पूर्ण कराए गए मासिक पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। प्रश्नपत्र तैयार करने से लेकर मूल्यांकन तक की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक तथा संबंधित कक्षा शिक्षकों पर रहेगी। नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया है। सफीपुर की बीइओ अनीता साह ने बताया परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विषय अध्यापक करेंगे। परिणाम अभिभावकों को...