सीतापुर, सितम्बर 23 -- सीतापुर, संवाददाता। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों में प्रौढ़ों की साक्षरता परीक्षा कराई गई है। जिसमें कुल 2024 प्रौढ़ों ने प्रतिभाग किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया इस योजना के तहत 15 वर्ष या इससे अधिक आयु के गैर साक्षर व्यक्तियों को बुनियादी साक्षरता प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य मौलिक साक्षरता, संख्या ज्ञान, जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल और सतत शिक्षा को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...