नोएडा, मई 8 -- नोएडा। जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में सहायता के लिए सहायता केंद्र स्थापित होंगे। इनके माध्यम से विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करवाया जा सकेगा। इसके अलावा अभिभावकों को विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं, बच्चों की शैक्षिक प्रगति के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों को भी बताया जाएगा। जिले में कुल 511 परिषदीय विद्यालय हैं। एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षक और अभिभावक के बीच बैठक प्रत्येक तीसरे महीने में होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...