बुलंदशहर, जून 10 -- शिकारपुर खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम बार प्रदेश के समस्त परिषदीय कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप का शुभारंभ 21 मई को किया गया था। विकासखंड के कुल 46 विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया। समापन आज होगा। समर कैंप का संचालन प्रत्येक कार्य दिवस प्रात: सात बजे से दस बजे तक किया गया। समर कैंप के संचालन हेतु समस्त संबंधित विद्यालयों में शिक्षामित्र व अनुदेशकों को लगाया गया था। कक्षा छ: से आठ तक में अध्यनरत बच्चों द्वारा उक्त समर कैंप में नियमित रूप से प्रतिभाग किया गया, प्राप्त विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार नियमित रूप विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा रही हैं, जिनमे समस्त बच्चें उत्साहित होकर प्रतिभाग कर रहें हैं, बच्चों को अतिरिक्त पोषण के रूप में मौसमी...