एटा, सितम्बर 18 -- प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ हो गया है। गुरुवार को दूसरे दिन स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ग्रहण ली है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ-सफाई की गई। साथ ही स्वच्छता की शपथ छात्र-छात्राओं को ग्रहण करायी गई। दूसरे दिन भी सभी शिक्षको एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के साथ ही समाज और राष्ट्र को स्वच्छ रखने के प्रति दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान एसआरजी प्रीति गौड़, अनुदेशक मानवेन्द्र सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...