देवरिया, अगस्त 20 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। अब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सेहत पर भी ध्यान रखा जाएगा। मोटापा से बचाव के लिए स्कूलों में अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने इसके संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जिले में कुल 2120 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं जिनमें दो लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते हैं। बच्चों में मोटापा बढ़ना आम बात हो गई है। अधिकतर बच्चों का शरीर की लंबाई की तुलना में वजन अधिक है। इसकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 15 मार्च 2025 को मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं। इसके रोकथाम के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब कदम उठाया है। विभाग अभियान चलाकर बच्चों को मोटापे की समस्या से निजात दिलाने की कवायद में जुट गया है। इसके...