संतकबीरनगर, मई 11 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शनिवार को आपात स्थिति से निपटने को लेकर बच्चों को मॉक ड्रिल के द्वारा अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान बच्चों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी उपाय बताए गए। इसको लेकर अध्यापकों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान चन्द्र मिश्र ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मॉक ड्रिल करवाया। कहा कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को मॉक ड्रिल आयोजित करके बच्चो को किसी भी आपात स्थिति जैसे युद्ध, भूकंप, बाढ़ आदि से बचाव के तरीके सिखाने को निर्देशित किया गया है। इसके तहत 116 परिषदीय स्कूलों और एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकाल में स्वयं का बचाव करने के बारे में बताया जा र...