सहारनपुर, सितम्बर 27 -- स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद के 1438 परिषदीय विद्यालयों में व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता से जुड़े महत्त्वपूर्ण पहलुओं जैसे - नाखून काटना, शौच के बाद हाथ धोना, खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, खुले में शौच न करना, कूड़ेदान का प्रयोग और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई बनाए रखने की सीख दी। विद्यालयों में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटकों, रैलियों एवं स्वच्छता संवाद जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पीएम श्री विद्यालय जड़ौदा जट, प्रावि. किशनपुर, प्रावि. मिर्जापुर पोल, प्रावि. दादनपुर, प्रावि. तहरपुर व प्रावि. कुराली में विशेष गतिविधियों द्वारा बच्चों को स्वप्रेरित होकर स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। बीएसए कोमल चौधरी ने बताया कि पखवाड़े के ...