इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचने के लिए विशेष आहार दिया जा रहा है। यह हर गुरुवार को दिया जाएगा। इसके तहत इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बाजरे के लड्डू, गजक और भुना चना मिड डे मील के साथ दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में मिड डे मील का मेन्यू निर्धारित है और इसी मेन्यू के आधार पर प्रतिदिन भोजन दिया जाता है । सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की देखरेख में छात्र-छात्राओं को मिडडे मील के साथ यह सप्लीमेंट आहार भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...