शामली, जनवरी 11 -- जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 70 हजार बच्चों को नए सत्र 2026-27 में समय से किताबें मिलें इसके लिए विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। विभाग ने दिसम्बर माह से ही रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया था। जिसके चलते जिले में कक्षा एक , दो और छह में पढने वाले बच्चों के लिए शासन से अभी तक एक लाख 13 हजार 262 किताबें भेजी जा चुकी है। नए शिक्षा सत्र 2026-27 में सत्र के पहले दिन से बच्चों को नई किताबें मिल सकें इसकी तैयारियां शिक्षा विभाग ने तेज कर दी है। जिसके चलते बेसिक शिक्षा विभाग की डिमांड पर शासन से किताबें आनी भी शूरू हो गई है। जिनका वितरण मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। जिससे बच्चेां की पढाई बाधित नही होगी और समय से बच्चें पढाई कर पाएगें। इस बार खास बात यह है कि नए सत्र से कक्षा 4 में भी एनसीईआरटी की किताबें लागू की...