अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक संजीव रंजन जिलाधिकारी अलीगढ़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास का संचालन का कार्य शत-प्रतिशत कराए जाने और विद्यालयों सौ फीसदी फर्नीचर की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने जनपद अलीगढ़ के विद्यालयों में शिक्षण अधिगम सामग्री, किट्स का शत्-प्रतिशत प्रयोग, बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त स्थल, विकसित भारत बिल्डयान 2025 के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेषित प्रोटोटाइप आइडिया के उत्कृष्ट वीडियोज का चयन, कायाकल्प तक स्कूल का विकास, जनपद के समस्त जर्जर भवन 15 जनवरी तक प्रत्येक दशा में ध्वस्त, गिराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण कार्यों की नियमित समीक्...