मुरादाबाद, अगस्त 18 -- परिषदीय विद्यालयों में प्रथम सत्रीय परीक्षा अब 25 अगस्त से होगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने सूबे के सभी बीएसए को पत्र लिखकर आदेशित किया है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में 25 से 30 अगस्त तक प्रथम सत्रीय परीक्षा होगी। पहले ये परीक्षा 18 अगस्त से 23 अगस्त तक होनी थी। किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया था। बता दें कि जिले में 1401 परिषदीय विद्यालय हैं। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालय 1500 से ज्यादा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...