गाजीपुर, जनवरी 11 -- खानपुर। सैदपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में इस वर्ष वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। बच्चों और अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालयों में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे, जहां बच्चे अपने अभिभावकों के साथ यादगार पल कैमरे में कैद कर सकेंगे। सैदपुर क्षेत्र में कुल 175 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें लगभग 17 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। वर्तमान में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है। अवकाश समाप्त होते ही विद्यालय खुलने पर वार्षिकोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अभिभावकों को आमंत्रित करने के लिए दो दिन पूर्व सूचना दी जाएगी। कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में आयोजित होंग...