मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज करने को लेकर जिला स्तर पर लापरवाही सामने आई है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने नाराजगी जताते हुए सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि डिजिटल हाजिरी व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए, अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा 16 दिसंबर की जिलेवार बच्चों की उपस्थिति का डाटा जारी किया गया है, जिसमें मुरादाबाद की स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई। जारी आंकड़ों के अनुसार मुरादाबाद जनपद में मात्र 5.97 फीसदी बच्चों की ही डिजिटल उपस्थिति दर्ज की गई है। यह स्थिति तब है, जब जिले में कुल 1408 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। बीते वर्ष डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन मॉनिटरिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से परिषदीय विद्यालय...