शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। महानिदेशक के निर्देश के बाद परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश के दौरान बच्चों को नए अनुभवों की खोज करने, नए दोस्त बनाने तथा कुछ करके सीखने का अवसर प्रदान करने को बच्चों के लिए समा कैंप का आयोजन किया जाएगा। बच्चों में सार्थक और सृजनात्मक वातावरण का निर्माण करने के उद्देश्य से 21 मई से 15 जून के बीच में उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप आयोजन के लिए विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक तथा शिक्षामित्र को नियुक्त किया गया है। उन्हें छह हजार रूपए का मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त समुदाय से स्वैच्छिक स्नातक युवा छात्र-छात्राएं, एनसीसी प्रमाण पत्रधारक तथा स्वैच्छिक संगठन भी समर कैंप के आयोजन में सहयोग कर सकते हैं। कैंप आयो...