बलरामपुर, अगस्त 13 -- गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के तहत उतरौला व गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें तिरंगा यात्रा, रंगोली, चित्रकला, वाद-विवाद, और देशभक्ति गीत जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। छात्र-छात्राएं भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारी सुनीता वर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...