एटा, दिसम्बर 11 -- बेसिक शिक्षा परिषद की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा विद्यालयों में बिना प्रश्न पत्र के ही आयोजित करायी जा रही है। गुरुवार को इस आशय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिख दिए गए हैं। इनको देखकर छात्र-छात्राएं उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर लिख रहे हैं। एक विद्यालय में एक साथ बैठकर छात्र परीक्षा देते दिखाए गए हैं। जनपद के 1691 परिषदीय विद्यालयों में एक से आठवीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा चल रही है। परीक्षा के दूसरे दिन लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। गुरुवार को सोशल मीडिया पर कन्या प्राथमिक विद्यालय पटियाली गेट उर्दू माध्यम एवं पुलिस लाइन स्थित मॉडल स्कूल वीडियो वायरल हुआ। कन्या प्राथमिक विद्यालय उर्दू माध्यम में शिक्षक कमलेश वीडियो में बता रहे है कि आज उनके यहां हिंदी की परीक्षा छात्र-छात्...