बरेली, दिसम्बर 11 -- बरेली। जिले के सभी पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना से आच्छादित विद्यालयों में सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के तहत छात्रों को सप्ताह में एक दिन, प्रत्येक गुरुवार को बाजरे का लड्डू दिया जाएगा। इसके वितरण की शुरुआत 11 दिसंबरसे होगी और मार्च 2026 तक चलेगी। प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 20 ग्राम लड्डू दिया जाएगा। बीएसए डॉ. विनीता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। पत्र में स्पष्ट किया है कि लड्डू पैक्ड, गुणवत्तापूर्ण और एफएसएसएआई मार्क्स के साथ होंगे। वितरण विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ होने से पहले किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर वितरण का रिकॉर्ड, बिल, स्टॉक पंजिका और फोटोग्राफ सुरक्षित रखे जाएंगे। प्रधानाध्यापक उपभोग प्रमाण-पत्र तैयार कर खंड शिक्षा अधिकार...