फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों की छमाही की परीक्षा शुरू हो गई है। कई विद्यालयों में शिक्षक स्टाफ की कमी से बच्चे पास पास तो कहीं इखट्टा बैठकर परीक्षा देते नजर आए। पहले ही दिन परीक्षा में अव्यवस्थाएं हावी रहीं। परिषदीय विद्यालयों के कई शिक्षक और शिक्षामित्र एसआईआर के काम में लगाए गए हैं। इस बीच छमाही की परीक्षाएं शुरू हो गई है। छमाही परीक्षा में पहले दिन परीक्षा तो शुरू हो गई लेकिन परीक्षा में जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए थी वह नहीं दिखाई दी। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा कराई गई। कक्षा दो तीन की गणित की परीक्षा हुई। चार और पांच की हिंदी की परीक्षा हुई। कक्षा छह की प्रथम पाली में हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा हुई। सात और आठ की विज्ञान और संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। कई विद्यालयों में शिक्षक ...