कौशाम्बी, जून 27 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कम छात्र संख्या को आधार बनाकर विद्यालयों के पेयरिंग/मर्ज किए जाने का विरोध किया। डीएम मधुसूदन हुल्गी को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपते हुए इसे शिक्षा अधिकार अधिनियम व बाल अधिकार के विरुद्ध बताया। मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मांग शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मांग किया है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के अनुरूप स्थापित किसी भी परिषदीय में कम छात्र संख्या को आधार बनाकर पेयरिंग/मर्ज करने की कार्रवाई निरस्त की जाय। सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती की जाय। इसके अलावा सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से प्रधानाध्यापक तैनात किये जांय। शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेकर उन्...