लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- पालिकाध्यक्ष ने बुधवार को नगर स्थित संविलियन विद्यालय लोने सिंह,त्रिलोक गिरि,प्राथमिक विद्यालय जवाहर, रामविलास प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला तीर्थ,कस्तूरबा प्राथमिक विद्यालय पंजाबी कालोनी, कस्तूरबा प्राथमिक विद्यालय रिसोर्स सेन्टर, आदर्श प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर स्वच्छता, शिक्षण कार्य,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के साथ बच्चों के बैठने की व्यवस्था को देखा। इन विद्यालयों में लगभग 650 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव मदद की जाएगी। विद्यालयों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने और शासन स्तर से भी सहयोग करवाने का प्रयास होगा। सफाई के लिए सभ...