एटा, जुलाई 13 -- एटा। पवित्र श्रावण मास के चारों सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना करने के लिए भक्त काफी उत्सुक रहते हैं। आज पहले सोमवार को शिव भक्त बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ देवाधिदेव महादेव का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए गंगा घाटों से बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयघोष लगाते हुए कांवड़ ला रहे हैं। वहीं, पहले सोमवार से एक दिन पहले ही जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में पूजा अर्चना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई यानी आज है। जिसको लेकर एटा शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के सभी छोटे-बड़े शिवालयों में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रविवार को शहर के प्रसिद्ध प्राचीन शिवालय कैलाश मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से सजाया गया। मंदिर के महंत, व्यवस्थापक और ...