बस्ती, जून 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों को बंद किये जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में पदाधिकारियों, शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार, बीएसए और गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल को सौंपा। ज्ञापन देने के बाद संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार 50 छात्रों से कम संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को युग्मित किये जाने का अपना निर्णय वापस ले। यह पूरी तरह से गरीबों, वंचितों के पाल्यों के साथ विश्वासघात जैसा है। कहा कि प्राइमरी स्कूलों में प्री-प्राइमरी शुरू कराया जाय। यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस न लिया तो बस्ती सम...