संभल, अगस्त 1 -- परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा को रुचिकर बनाने व बच्चों को आसानी से विषयों को समझाने के लिए टीएलएम यानी शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार करने को बजट जारी कर दिया गया है। प्रत्येक बच्चे को 25 रुपये के हिसाब से जिले के लिए 31 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। विद्यालयों में धनराशि पहुंचने के बाद शिक्षक विषयों से संबंधित सामग्री तैयार कर आसानी से बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत कर सकेंगे। जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का शिक्षण कार्य उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं और रुचि के अनुरूप विशेष शिक्षण सामग्री (टीएलएम) के माध्यम से कराया जाएगा। टीएलएम निर्माण में विद्यार्थियों की सहायता भी ली जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को दूसरे स्कूलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। इससे टीएलएम तैयार करने में आसानी हो सकेगी। साथ ही टीएलएम ऐसी सामग्रियों से तैया...