देवरिया, सितम्बर 13 -- मेहरौनाघाट(लार)हिन्दुस्तान संवाद। एक तरफ विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से शासन की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत लार के परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थी शुद्ध पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। नगर पंचायत के तमाम परिषदीय विद्यालय ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। विद्यालयों में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से काफी दिनों से दूषित पानी के साथ बालू आ रहा है, लेकिन मरम्मत नहीं की जा रही है, ऐसे में छात्र दूषित पानी पीने को मजबूर हैं तो विद्यालय प्रांगण के बाहर जाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। सबसे बुरा हाल नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थिति कंपोजिट विद्यालय का है। यहां दोनों हैंडपम्प 6 महीने से खराब पड़े हैं। विद्यालय में लगा आ...