बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में कक्षा एक से आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से प्रस्तावित हैं। इसी दौरान जिले में निर्वाचन से संबंधित विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया चल रही है। 20 नवंबर को डीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि मातृत्व अवकाश को छोड़कर शिक्षकों व कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त माने जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया है कि अवकाश निरस्तीकरण संबंधी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए, ताकि परीक्षा आयोजन और निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। शिक्षकों की मांग, परीक्षा आगे बढ़े शिक्षक नेता हरीश बाबू ने बताया कि अधिकांश शिक्षकों की एसआईआर में ड्यूटी लगी है। यह कार्य बड़ा है, सुबह से श...