बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई से पूर्व अब स्पष्टीकरण लेना अनिवार्य होगा। शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कर्मचारियों को अपना पक्ष रखने के लिए समुचित समय व अवसर दिया जाए। स्पष्टीकरण के बाद ही यदि कार्रवाई उचित पाई जाती है, तो उसे यूपी बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली 1973 एवं यूपी सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के अनुसार आगे बढ़ाया जाए। निर्देशों के उल्लंघन पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों को काफी राहत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...