सिद्धार्थ, जुलाई 3 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम होने पर उसे दूसरे स्कूलों में मर्ज करने के विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की चुकी है, अब राजनीति पार्टियों ने भी इस मुद्दे पर विरोध जताना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कलक्ट्रेट पर कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। इस मौके पर सरकार के निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाद में प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर निर्णय वापसी की मांग की है। प्रदेश सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने के जनविरोधी निर्णय को वापस लिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में क...