प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 22 -- प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शाखा प्रतापगढ़ की ओर से सदर विधायक राजेंद्र मौर्य को परिषदीय विद्यालयों के मर्जर या पेयरिंग के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिला अध्यक्ष सुशील मिश्र ने मर्जर प्रक्रिया को गलत निर्णय बताते हुए सरकार से वापस लेने का अनुरोध किया तथा जिलामंत्री प्रफुल सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों का पेयरिंग (मर्जर) करके प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का गलत प्रयास किया जा रहा है जो कि आरटीई एक्ट व शिक्षा का अधिकार अधिनियम का सीधा उल्लंघन है। सरकार को विद्यालय पेयरिंग का निर्णय शीघ्र वापस लेना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष सुशील मिश्र, जिला मंत्री प्रफुल सिंह, मोहम्मद आमिर, राहुल पाण्डेय, विनोद सरोज, शिवजी तिवारी, मो. मकसूद, कुलद...