आगरा, जून 24 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को पड़ोस के विद्यालय में मर्जर करने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कासगंज के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत को सौंपा है। शिक्षकों ने विधायक को विद्यालयों के मर्जर के बाद विद्यार्थियों व अभिभावकों को होने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराया। सोमवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत को शिक्षकों ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे गांव के गरीब लोगों के होते हैं। यह विद्यार्थी निजी व दूरस्थ स्थानों पर जाने में असमर्थ हैं। इनके अधिकारों पर विद्यालय का पेयरिंग कर कुठाराघात नहीं किया जाना चाहिए। इस बात की आवश्यकता है कि बच्चों की संख्या बढ़ाने के प्...