फतेहपुर, जुलाई 15 -- फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों के बच्चों को दिया जाने वाला मिड-डे मिल (दोपहर का भोजन) खाने योग्य है अथवा नहीं, इसकी अब बाकायदा मॉनीटरिंग होगी। राज्य सरकार ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को इसका जिम्मा सौंपा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश में बताया गया है कि पीएम पोषण योजना के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और आश्रम पद्धति विद्यालयों में बनने वाले मध्याह्न भोजन की अब गुणवत्ता जांच रैंडम तरीके से की जाएगी। शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त जांच समिति गठित की जा रही है। इसका आदेश खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन के आयुक्त की ओर से जारी किया गया है। आदेश में कहा गया कि समिति की बैठक ...