गंगापार, अगस्त 11 -- विद्यालय के भवनों के निर्माण एवं रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष शासन प्रशासन द्वारा धन खर्च करने के बाद भी विकास खंड शंकरगढ़ और जसरा के ऐसे कई विद्यालयों की दीवारों और छतों में दरार आ गई है। विकासखंड शंकरगढ़ के कंपोजिट विद्यालय गदामार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर ताला बंद था और उस विद्यालय के बच्चे आगे की कक्षा में पढ़ते है। विद्यालय इंचार्ज गणेश सिंह ने बताया कि बरसात के समय पर इस बिल्डिंग की दीवारों में मोटी दरार आ चुकी है। कभी भी बिल्डिंग गिर सकता है। इसीलिए बच्चों को अलग कक्षाओं में पढ़ाया जाता है पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में मैंने एबीएसए कार्यालय शंकरगढ पर लिखित रूप से दे चुका हूं। अगर अध्यापक की बातों को सच माने तो यह एक गंभीर विषय है कि इन बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है अ...