संभल, जून 22 -- जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब डेढ़ लाख में से 1.35 लाख बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में शासन ने विद्यालय खुलने से पहले यूनिफॉर्म, जूता-मोजा और स्वेटर खरीदने के लिए 16 करोड़ 20 लाख रुपये की धनराशि जारी की है। डायरेक्ट बेनफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से प्रति विद्यार्थी 12 सौ रुपये के हिसाब से यह धनराशि उनके आधार लिंकअप खाते में ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा करीब 15 हजार बच्चों का सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही शेष बचे इन बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। जिले के 1289 परिषदीय विद्यालयों में करीब डेढ़ लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हुआ था, लेकिन गर्मी की छुट्टियों के कारण स्कूल बंद थे। 16 जून से शिक्षक स्कूल आ रहे हैं और एक जुलाई से बच्चे स्कूल ...