देवरिया, मई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना के प्राचार्य लालजी यादव ने शनिवार को चार परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें कई खामियां मिलीं। इस पर प्राचार्य ने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनियमितता पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डायट प्राचार्य ने बैतालपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सझवां, संविलयन विद्यालय बलुआ, प्राथमिक विद्यालय सकरापार खुर्द, उच्च प्राथमिक सकरापार खुर्द और प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर का निरीक्षण किया। इसमें कई अनियमतताएं मिलीं। प्राचार्य सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सझवां पहुंचे। यहां पर शिक्षामित्र सरिता त्रिपाठी मोबाइल पर बात करते हुए मिलीं। विद्यालय का शैक्षणिक भवन जर्जर मिला। शिक्षकों ने अपनी डायरी नहीं भरी थी। परिसर में गंदगी मिली। प्...