कन्नौज, नवम्बर 8 -- कन्नौज। परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के लिए वीरगाथा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के पीछे मकसद है कि छात्र-छात्राओं में देशभक्ति, पराक्रम और बलिदान की भावना को प्रबल करना है। प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर उज्जैना में वीरगाथा कार्नर का निर्माण किया गया। प्रधानाध्यापक गुंजन भदौरिया ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को शौर्य पुरस्कार विजेता सैनिकों के विषय में बताने के लिए उनके मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रबल करने के लिए वीरगाथा कार्नर बनाया है। बच्चों की कविता, कहानी, रेखाचित्र व चित्रकला में विजेताओं की प्रवष्टि पोर्टल पर अपलोड कर दी गई हैं। बीएसए संदीप कुमार ने कहा कि बहादुरपुर उज्जैना में वीरगाथा कार्नर तैयार किया गया। यह पहल सराहनीय है। परिषदीय विद्यालयो...