संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। द्वाबा महोत्सव के पांचवें दिन मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राथमिक विद्यालय सेमरी, धनघटा तथा परिषदीय विद्यालय परसादपुर के बच्चों ने मंच पर गीत, नृत्य और एकांकी नाटकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सामाजिक, राजनीतिक और देशभक्ति विषयों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों की कला और आत्मविश्वास को देखकर भाजपा नेता नीलमणि ने उनके उत्साहवर्धन के लिए मंच से ही सराहना की। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में अपार प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, जिन्हें समय-समय पर उचित मंच और...